Tag Archives: sher

Love Shayari

Standard

लबो की यह तमन्ना है ,

की लफ्जों में नहीं रुकना,

यह चाहत है लबो की अब

इन्हें युही नहीं थमना

की यह हकीक़त है सुनने में

लगेगा  तुमको अफसाना

मोहब्बत में यूँ ठहरे है

लगे हर तरफ, विराना

यूँ चाहत में उनकी खोये

की हर महफ़िल से हुए रवाना ‘

लगे हर बेरंग सी मेहफिल में

सजने लगे कोई तराना

हमे महसूस करना है

यह मन, क्यूँ बहकता है

की हर साज़ में यह दिल

जाने क्यूँ महकता है

यह मोहब्बत है इबादत है

या कोई और अफ़साना

बिना सोचे या  समझे ही

नहीं बनता कोई तराना

Advertisement

Sher o Shayari

Standard

अर्ज़ है ..

 

लबो की यह तमन्ना है ,

की लफ्जों में नहीं रुकना,

यह चाहत है लबो की अब

इन्हें युही नहीं थमना

 

की यह हकीक़त है सुनने में

लगेगा  तुमको अफसाना

मोहब्बत में यूँ ठहरे है

लगे हर तरफ विराना

 

क्यूँ चाहत में खोये रहते

समझ में यह नहीं आता’

क्यूँ हर बेरंग सी  मेहफिल में

सजने  लगे  कोई तराना

 

हमे महसूस करना है

यह मन क्यूँ बहकता है

की हर साज़ में यह दिल

जाने क्यूँ महकता है
यह मोहब्बत है मोहब्बत है

या कोई और फ़साना

बिना सोचे या  समझे ही

नहीं बनता कोई तराना